Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कहानी - महाभारत और रामायण की कुछ लघु कथाएँ

युद्ध के लिए उपयुक्त स्थान




जब युद्ध शुरू होने वाला था तो कृष्ण एक सही स्थान की तलाश में थे | 

वह एक जगह जा रहे थे और उन्होनें देखा की एक माँ एक हाथ में अपने बच्चे को और दुसरे हाथ में अपने पति के लिए खाना लेकर खेत जा रही थी | 

किसी वजह से खेत की बाहरी दिवार टूट गयी थी जिसमें से पानी बाहर निकल रहा था | माँ ने अपने बच्चे को उस जगह में रख दिया ताकि वो पानी रुक जाए और उसकी फसल को नुकसान न हो | ये देख कृष्ण को लगा की ये स्थान (कुरुक्षेत्र ) युद्ध के लिए उपयुक्त है क्यूंकि यहाँ उन्होनें एक माँ के प्रेम का क़त्ल होते देखा है और उस स्थान को युद्ध भूमि की तरह चुन लिया |

   1
0 Comments